सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर
यहां हुकुम सिंह बोरा राजकीय महाविद्यालय के विज्ञान संकाय द्वारा राजकीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. योगेश कुमार शर्मा ने छात्र—छात्राओं को विज्ञान के महत्व के बारे में बताया और भारतीय वैज्ञानिक डॉ. सीवी रमन के प्रयोगों के बारे में छात्र—छात्राओं को रूबरू कराया। कार्यक्रम के दौरान इस पर आधारित एक क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें बीएससी प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन संकाय प्रतिनिधि दीक्षा जोशी ने किया। कार्यक्रम में डॉ. बलदेव राम, डॉ. सीपी वर्मा, डॉ. राकेश पांडे, डॉ. आंचल सती आदि उपस्थित रहे।
SOMESHWER NEWS: विज्ञान दिवस पर महाविद्यालय में कार्यक्रम, क्विज प्रतियोगिता में बीएससी प्रथम सेमेस्टर ने बाजी मारी
सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वरयहां हुकुम सिंह बोरा राजकीय महाविद्यालय के विज्ञान संकाय द्वारा राजकीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.…