BageshwarUttarakhand
Bageshwar News: सीओ ने किया कांडा थाने का निरीक्षण

सीएनई रिपोर्टर, कांडा (बागेश्वर)
पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा ने सोमवार को कांडा थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिस कर्मियों को नशे से दूर रहते हुए नियमित योग करने की प्रेरणा दी। साथ ही कहा थाने में आने वाले फरियादियों व बुजुर्गों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए।
आम जनता को घरेलू हिंसा, महिला संबंधी अपराधों, साइबर क्राइम, यातायात के नियमों व संकेतों की जानकारी दें। ट्रेफिक आई एप, गौरा शक्ति एप तथा हेल्पलाइन नंबरों 1019, 112, 1930आदि की जानकारी दें। प्रतिदिन बीट में जाकर अधिक से अधिक बीट सूचनाएं एकत्र करने, सूचना संकलन कर अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।