मुकेश कुमार
लालकुआं । बीते कुछ दिनों से नगर में मास्क चेकिंग के नाम आम जनता से कुछ लोग छल कर रहे हैं।
बिन्दुखता की भंग नगरपालिका की तथाकथित रसीद काटकर जोरदार वसूली का खेल चल रहा है। लालकुआं नगर पंचायत के गैर जिम्मेदार अधिकारियों के शह पर । बिन्दुखता की भंग नगरपालिका के नाम पर कोविड टैक्स वसूला जा रहा है।वसूलीबाज और कोई नही है नगर पंचायत लालकुआं के कर्मचारी हैं जो मास्क ना पहने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने पर गरीबों ठेलो वालों से 100 व उसके अधिक की रसीद नगरपालिका बिंदुखत्ता के नाम की काटकर मोटी रकम वसूल रहे हैं।
बताते चलें कि जिले में ईमानदार अधिकारी तैनात है लेकिन पता नही यह अधिकार नगर पंचायत को किसने दिया है । जो बिन्दुखत्ता की भंग पड़ी नगरपालिका के नाम पर रसीद काट रहे हैं। बीते कुछ दिनों से नगर में कोविड टैक्स के नाम पर बिन्दुखत्ता नगरपालिका की रसीद काटकर अवैध वसूली की जा रही हैं।इस सम्बंध में जिले के किसी अधिकारी के आदेश है तो निमयतः शासन द्वारा बिन्दुखत्ता नगरपालिका का पुनर्जीवन के आदेश भी जारी होने चाहिये थे। वसूलीदारों को न तो शासन का डर है ना प्रशासन का।यह प्रकरण नगरवासियों के जेहन में कई सवाल खड़ा करता है । मास्क के बहाने ठेलो पर से 100 रूपये या उससे अधिक की वसूली आखिर क्यों। इधर लोगो कि माने तो यह खेल बडे पैमाने पर चल रहा है। जो ऊपर से लेकर नीचे तक सभी की मिलीभगत की ओर इशारा करता है।