Breaking NewsNainitalNationalPoliticsUdham Singh NagarUttarakhand
किच्छा ब्रेकिंग : सीएम रावत ने किया करन देव की शहादत को नमन
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने लेह-लद्दाख सीमा पर अपना फर्ज निभाते हुए शहीद हुए गौरीकला, किच्छा निवासी 24 वर्षीय जवान करन देव उर्फ देव बहादुर, 6/1 (गोरखा रेजिमेंट) की शहादत को नमन करते हुए ईश्वर से शहीद के परिजनों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हमेशा शहीद के परिजनों के साथ खड़ी है।