Covid-19NainitalPoliticsUttarakhand

हल्द्वानी न्यूज : सीएम रावत एक अक्तूबर को होंगे हल्द्वानी में, करेंगे कई जनहित के कार्यक्रमों की शुरूआत


हल्द्वानी । सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत एक अक्टूबर गुरूवार को जिला प्रशासन द्वारा किये गये विभिन्न जनकल्याणकारी नवाचार कार्यो का शुभारम्भ करेंगे। जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री रावत गुरूवार को तहसील हल्द्वानी, बेस चिकित्सालय व सुशीला तिवारी चिकित्सालय मे किये गये नवाचार कार्यो का शुभारम्भ करेंगे साथ ही 120 करोड के विकास कार्यो का लोकापर्ण एवं शिलान्यास भी करेंगे।
जिलाधिकारी सविन बंसल के नेतृत्व में प्रशासन द्वारा किये गये जनकल्याणकारी नवाचार कार्यों को जनता को समर्पित करेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री तहसील परिसर में दो एम्बुलैंस सेवा,पशु सेवा वाहन, हिलांश किचन, म्यूरल्स जनता को समर्पित करेंगे वही डा. सोबन सिह जीना बेस चिकित्सालय में उच्चीकृत स्वास्थ्य सेवाओं, आधुनिक जांच उपकरणों, आधुनिक अल्ट्रासाउन्ड मशीन,एक्सरे मशीन, ब्लड कम्पोनेंट सैपरेशन यूनिट, एलाईजा रीडर विथ वाशर मशीन का लोकार्पण करेंगे। माननीय मुख्यमंत्री डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत बीपीपीआई द्वारा संचालित जन औषधि केन्द्र का शुभारम्भ करेंगे तथा प्लाज्मा डोनर्स को भी सम्मानित करेंगे। बंसल की अभिनव पहल पर सरकारी संस्थानों एवं चिकित्सालयों में आने वाले लोगों को सस्ता व शुद्व भोजन मिले इसके लिए जनपद में महिला स्वयं सहायता समूहों को सुदृढ कर उनकी आजीविका संवर्धन हेतु राजकीय परिसरोें में हिलांश किचन संचालित किये जा रहे हैं जिनका संचालन महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा किये जा रहा है। बंसल ने बताया कि स्वयं सहायता समूहों द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर, बीडी पाण्डे चिकित्सालय नैनीताल के साथ ही अब विकास भवन भीमताल व हल्द्वानी तहसील मे भी संचालित किये जा रहे हैै। जनस्वास्थ्य के प्रति सजग एवं संवेदनशील जिलाधिकारी जहां एक ओर स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ करने हेतु चिकित्सालयों को आधुनिकतम उपकरणों से लैस कर रहे है वही जनमानस को सभी प्रकार की जैनरिक दवायें कम दामों पर उपलब्ध हो इसके लिए जनऔषधि केन्द्र खोलने का कार्य भी कर रहे है ताकि गरीब व आम जनता को अधिकाधिक शासकीय दरों पर उच्च जांच करते हुये बेहतर स्वास्थ्य सेवायें व दवायें उपलब्ध हो सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि ब्लड कम्पोनेंट सैपरेटर यूनिट लगाने से एक होल ब्लड के तीन कम्पोनेंट (प्लाज्मा, पीआरबीसी, प्लेटलेट) बन पायेंगे जिससे एक यूनिट से तीन रोगी लाभान्वित होंगे। उन्होने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गरमपानी एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोटाहल्दू में रोगी वाहन उपलब्ध होने से सुदुरवर्ती एवं दूरस्थ दुर्घटनाओं से संवेदनशील क्षेत्रों से गम्भीर रोगियों एवं घायलों के त्वरित उपचार हेतु उपचार लाभ पहुचाने मे लाभप्रद होंगी, साथ ही कोविड रोगियों को भी समय से चिकित्सालय एंव सीसीसी पहुचाने मे अत्यधिक लाभप्रद होगी। निराश्रित, बीमार एवं दुर्धटनाग्रस्त पशुओं के सहायता हेतु आपातकालीन पशु सेवा वाहन का संचालन किया जा रहा है। बंसल ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जनपद में स्वेच्छा से प्लाज्मा दान करने वाले प्लाज्मा दाताओं को सराहनीय कार्य हेतु मुख्यमंत्री रावत द्वारा सम्मानित किया जायेगा, जिससे प्लाज्मा दाताओं का उत्साह वर्धन होगा तथा अधिक से अधिक डोनर प्लाज्मा देने हेतु आगे आ सकें ताकि कोविड 19 के संक्रमित मरीजों का उपचार किया जा सके। उन्होने बताया कि आतिथि तक 115 प्लाज्मा दाताओं का विवरण गूगल स्पे्रडसीट पर अद्यतन कर अपलोड किया गया है। अब तक 60 कोरोना मरीजो को प्लाज्मा थेरेपी से स्वस्थ किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती