सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को कपकोट आ रहे हैं। तय कार्यक्रम के अनुसार सीएम भराड़ी और कपकोट में डोर-टू-डोर लोगों से मुलाकात भी करेंगे। वहीं, पार्टी कार्यकर्ताओं से चुनाव की समीक्षा करेंगे। टिकट नहीं मिलने से नाराज पूर्व विधायक शेर सिंह भी उनके मुलाकात का कार्यक्रम है।
कपकोट विधानसभा में सियासी हलचलें अभी थमी नहीं हैं। टिकट कटने से नाराज चल रहे पूर्व विधायक शेर सिंह ने नामांकन तो नहीं किया। लेकिन उनके मन में टिकट नहीं मिलने की टीस है। शायद ही वह जख्म जल्द भरे। अब सीएम रविवार को लगभग 11 बजे केदारेश्वर मैदान में हेलीकाप्टर के जरिए पहुंचेंगे। वहां वह कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे। रूटे हुए लोगों को मनाने की कोशिश होगी। उसके बाद भराड़ी और कपकोट बाजार का रुख करेंगे। यहां लोगों से मुलाकात करेंगे। मतदाताओं की टोह भी लेंगे। उसी दिन वह यहां से अपने गतंव्य को रवाना होंगे।
कपकोट में सब ठीक—शिव
भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट का कहना है कि कपकोट में सब कुछ बेहतर चल रहा है। रविवार को सीएम पुष्कर धामी यहां आ रहे हैं। वह 11 बजे पहुंचेंगे। कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे। शेर सिंह गढ़िया जी से भी मुलाकात है।