जैंती/अल्मोड़ा। रचनात्मक गतिविधियों में अग्रणी युवा मंगल दल सिल्पड़ ने गांव में वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान छेड़ प्रेरणादायी कार्य किया है। अभियान के तहत पूरी टीम भावना से गांव के मुख्य रास्तों व गलियों में फैली गंदगी व बिखरा कूड़ा हटाया और झाड़ियां काटी। गांव के लिए कुछ करने के जज्बे से रास्तों को आकर्षक रूप मिल गया है। इतना ही नहीं भविष्य में भी गांव व आसपास साफ-सुथरा रखने का संकल्प लिया है। वहीं ग्रामवासियों से गांव में सफाई बनाये रखने में सहयोग की अपील की।
गौरतलब है कि युवा मंगल दल सिल्पड़ के युवा पूर्व से ही गांव की स्वच्छता व अन्य रचनात्मक कार्यक्रमों में सक्रिय हैं। पूर्व में हर माह में एक बार गांव में सफाई अभियान का निर्णय लिया था, मगर दल के युवाओं के जुनून को देख दल के अध्यक्ष एवं पूर्व छात्रसंघ के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह बिष्ट ने अब हर 15 दिन में एक बार गांव में सफाई कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया है। उन्होंने युवाओं के इस जोश की प्रशंसा करते हुए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है। दिसंबर 2019 में गठन के बाद से ही युवा मंगल दल ने रचनात्मक गतिविधियों में रूचि लेना शुरू कर दिया था। अब तक बार-बार सफाई अभियान के अलावा विवेकानंद जयंती, होली पर्व पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए और इस दफा कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम के लिए प्रेरित करते हुए ग्रामवासियों को स्वनिर्मित मास्क वितरित किए। गांव में सैनिटाइजर का छिड़काव किया। संगठन का स्थाई रूप से गठन करते हुए 15 जुलाई को नेहरू युवा केंद्र अल्मोड़ा में इसका रजिस्ट्रेशन भी करा लिया। संकल्प भी लिया है कि संगठन अपने गांव को एक नई दिशा व दशा देने के लिए हर संभव प्रयास करेगा।
जैंती: रचनात्मक जज्बे से ओतप्रोत युवा मंगल दल सिल्पड़, गांव के रास्ते चमकाए
जैंती/अल्मोड़ा। रचनात्मक गतिविधियों में अग्रणी युवा मंगल दल सिल्पड़ ने गांव में वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान छेड़ प्रेरणादायी कार्य किया है। अभियान के तहत…