सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर। गर्मी ने अभी दस्तक भी नहीं दी, लेकिन नगर में पीने के पानी का संकट गहराने लगा है। मंडलसेरा के पीपलचौक एवं जीतनगर में पानी की आपूर्ति ठप हो गई है। परेशान जल संस्थान कार्यालय में धमक गए। यहां अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया। जल संस्थान पर उपेक्षा का आरोप लगाया। जल्द आपूर्ति बहाल करने की मांग की है।
क्षेत्र के लोग गुरुवार को जल संस्थान कार्यालय पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि पानी की आपूर्ति नहीं होने से सैकड़ों परिवार परेशान हैं। जल संस्थान में पूर्व में जो कनेक्शन उन्हें दिए थे उनमें पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। अभी से उन्हें पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। आगे दो महीने भीषण गर्मी पड़ेगी।
बगैर पानी के जीवन यापन करना मुश्किल हो जाएगा। करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद क्षेत्र में पंपिंग योजना बनाई गई है, लेकिन उसका लाभ उन्हें नहीं मिल रहा है। उन्होंने जल्द योजना शुरू करने की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
इस मौके पर भैरव दत्त पांडे, भूपेंद्र सिंह, सोनू मलड़ा, गणेश लाल, लाल सिंह, चंचल सिंह, खीम सिंह, भारत सिंह, ईश्वर, राजेंद्र, देवेंद्र सिंह, चंद्र सिंह, त्रिलोक सिंह आदि मौजूद रहे।
पानी की वैकल्पिक व्यवस्था : ईई
इधर जल संस्थान के अधिशासी अभियंता सीएस देवड़ी ने बताया कि संस्थान द्वारा रोस्टर के हिसाब से पेयजल आपूर्ति की जा रही है। जहां पेयजल नही मिल पा रहा वहां टैंकर के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की जा रही है।