लालकुआं। कोतवाली क्षेत्र के गौलारोड स्थित तीन दुकानों पर हुई चोरी कि घटना से पीड़ित दुकानदारों से पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार चौहान ने मुलाकात की ।
उन्होंने ने दुकानदारों की समस्याएं सुनीं और दुकानों में हुई चोरी की घटना पर नाराजगी जताते हुए तुरंत कार्रवाई तथा चोरी हुये सामान व नकदी बरामद करने को लेकर दूरभाष पर पुलिस के अधिकारियों से बात की। उन्होंने पीड़ित दुकानदारों को आश्वस्त किया कि स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा चोरों का जल्द सुराग लगाकर तुरंत पकड़ लिया जाएगा । चोरी हुए सामान को भी बरामद कर लिया जायेगा। जिसको लेकर उनकी पुलिस के अधिकारियों से फोन पर बात हुई हैं। जिसमें अधिकारियों ने उन्हें घटना का जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया है।
उन्होंने कहा कि पीड़ित दुकानदारों की हर संभव मदद के लिए वे तत्पर है । जल्द वे पुलिस के उच्च अधिकारियों से मिलकर इस मामले में उचित कार्रवाई करने की बात करेंगे।