बागेश्वर। नशा मुक्त समाज व नशे से होने वाली बीमारियां आज जगजाहिर है।समाज में व्याप्त ये बुराई शनै शनै हमारे युवाओं व बच्चों को भीतर से कमजोर कर रही है। समाज का कोई भी तबका इससे अछूता नहीं है। भले ही एक नशे का उपयोग या कारोबार करता हो इसके चपेट में ना चाहते हुई भी और लोग आ ही जाते है। जरूरत है इसके प्रति लोगों में एक नफरत हो, सचेतना हो व इससे अधिक जागरुकता की सख्त जरूरत है संकल्प शक्ति की।

नदी गांव, सैम मंदिर वार्ड में बच्चों ने इसके चित्रों से जागरुकता फैलाई। ये प्रतियोगिता ऑन लाइन स्टडी के तर्ज पर कराई गई। प्रेम प्रकाश उपाध्याय ने बच्चों में समाज के इस दृष्टिकोण को विकसित करने के लिए यह प्रयोगिता आयोजित कराई।