लालकुआं। चिल्ड्रंस एकेडमी विद्यालय ने अपना न्यूज़ चैनल शुरू करते हुए स्कूली बच्चों के आत्मविश्वास एवं नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देने की दिशा में पहल की है। बच्चों का न्यूज़ चैनल शुरू करने वाला यह विद्यालय उत्तराखंड का पहला विद्यालय है।
चिल्ड्रंस एकेडमी न्यूज़ चैनल सीएएन हल्दूचौड़ के गोपीपुरम में स्थित चिल्ड्रंस एकेडमी सेकेंडरी स्कूल ने चिल्ड्रंस एकेडमी न्यूज़ चैनल (सीएएन) प्रारंभ कर एक अभिनव पहल की है। वर्तमान समय में जहां कोरोना काल में सभी विद्यालय इस दुविधा में है कि पुनः विद्यालय कैसे संचालित करें, वहीं इस संवेदनशील स्थिति में चिल्ड्रन्स एकेडमी ने बच्चों के लिए बच्चों का, बच्चों के द्वारा चिल्ड्रन्स एकेडमी न्यूज चैनल प्रारम्भ किया है। जिसका उद्देश्य बच्चों के चहुंमुखी विकास एवं आत्मविश्वास के साथ नेतृत्व के गुणों को उत्तरोत्तर बढ़ाना है। जिससे बच्चों में नई जिज्ञासा उत्पन्न हो, जिससे वे शहर, राज्य और देश-दुनिया के बारे में बहुत कुछ सुचनांए प्राप्त कर सके। बता दे इस न्यूज चैनल में देश-दुनियां में घटित हो रही मुख्य जानकारियों का प्रसारण किया गया। इस न्यूज चैनल की प्रथम न्यूज एंकर कक्षा 9 की छात्रा आयुषी भट्ट रही।
बागेश्वर : चमोली आपदा में बागेश्वर के भतौड़ा निवासी इंजीनियर का शव मिला, गांव में शोक की लहर