APS Ranikhet के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक द्वारा दिया बड़ा संदेश, मिली वाहवाही

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत के छात्र—छात्राओं द्वारा गांधी चौक में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया।…




सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत के छात्र—छात्राओं द्वारा गांधी चौक में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। इस नाटक के माध्यम से लोगों को यह संदेश दिया गया कि अगर पर्यावरण सुरक्षित नहीं है तो हम भी सुरक्षित नहीं हैं।


इस अवसर पर छात्रों ने पालीथिन का प्रयोग नहीं करने तथा पौधारोपण कर जीवन को सुरक्षित करने की शपथ ली। इसी क्रम में पर्यावरणविद् अजय रस्तोगी एवं गजेंद्र बिष्ट द्वारा पर्यावरण संरक्षण संबंधी जानकारी दी गयी। आर्मी पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा नाटक मंचन की उपस्थिति तमाम दर्शकों ने भरपूर सराहना की। इससे पूर्व विद्यार्थियों ने हाथों में जागरूकता संबंधी नारे लिखे बैनरों का प्रदर्शन भी किया और उपस्थित जनता को पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में बताया। इस अवसर पर डोगरा रेजीमेंट के सूबेदार अरुन एवं नायब सूबेदार अरुन सहित वि​द्यालय के शिक्षक ब्रिजेश जोशी, हेमलता पाठक, देव सिंह बिष्ट, मनोज पांडे, गरिमा भंडारी, विद्या पांडे, भूपेंद्र परिहार, हिमाद्री मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *