सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
चाइल्ड हेल्पलाइन 24 घंटे चलने वाली सेवा है, जो कि जरूरतमंद बच्चों के संरक्षण के लिए स्थापित है। यह बात राजकीय इंटर कॉलेज नैल में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभागियों को बताई गई।
नैल में आयोजित कार्यक्रम में एसबीआई ग्राम सेवा व चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 के सहयोग से ओपन हाउस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के समस्त शिक्षक—शिक्षिकाओं, छात्र—छात्राओं को चाइल्ड हेल्पलाइन की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इस दौरान बच्चों को आवश्यक जानकारी दी गई।
वक्ताओं ने बताया कि चाइल्ड हेल्प लाइन देख—रेख व संरक्षण के जरुरतमंद बच्चों के लिए राष्ट्रीय चोबिसों घंटे चलने वाली मुक्त आपातकालीन फोन आउटरीच सेवा हैं। कार्यक्रम में बच्चों को बाल अधिकार, पोस्को एक्ट, बाल श्रम, बाल विवाह, बाल तस्करी के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम में चाइल्ड हेल्प लाइन से चन्दन सिंह और एसबीआई ग्राम सेवा से डॉ. केएस रावत व हेम चंद्र सिंह उपस्थित रहे।