हल्द्वानी/रामनगर। सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत 1 अक्टूबर गुरूवार को एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर आ रहे है। जानकारी देते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि मुख्यमंत्री रावत लोहाघाट से हैलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर 10:45 बजे एफटीआई हल्द्वानी पहुचेंगे। जहां से वह कार द्वारा प्रस्थान कर 11 बजे तहसील परिसर हल्द्वानी पहुंचकर लगभग 120 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण हिलांश किचन, म्यूरल्स, पशु सेवा वाहन व एम्बुलैंसों का लोकार्पण करेंगे।
इसके पश्चात रावत 11:35 बजे डॉ. सोबन सिह जीना बेस चिकित्सालय पहुंचकर चिकित्सालय में स्थापित चिकित्सा आधुनिकतम उपकरणों का लोकापर्ण करेंगे तथा प्लाज्मा दाताओं को सम्मानित करेंगे साथ ही डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनान्तर्गत जन औषधि केन्द्र का लोकार्पण करेंगे। इसके पश्चात रावत 12:15 बजे हल्द्वानी से प्रस्थान कर 12:30 बजे बुड कैसल रिजोर्ट मैदान हैलीपैड रामनगर पहुचेंगे।
तत्पश्चात रावत 12:50 बजे कार्बेट टाइगर रिजर्व धनगढी गेट पहचुकर कार्बेट इंटरप्रिटेशन सेन्टर का लोकापर्ण करेंगे। इसके पश्चात रावत 2:20 बजे रामनगर से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे। जिलाधिकारी बंसल ने कहा कि मुख्यमंत्री के सभी कार्यक्रम कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के अनुसार सम्पन्न होंगे। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वालों से अपील की है कि कार्यक्रम के दौरान सामाजिक दूरी, मास्क का पहनना आवश्यक है।