सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा जनपद की सल्ट विधानसभा के उप निर्वाचन को शांतिपूर्ण व निर्विघ्न संपन्न कराने के निर्देश आज राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने दिए। उन्होंने यह भी कहा कि आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है और इसका सभी राजनैतिक दलों व अधिकारियों से अक्षरशः अनुपालन कराना सुनिश्चित किया जाए।
आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिए कि आयोग के निर्देशानुसार लेख अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण के लिए व्यय लेखा टीम, सर्विलांस टीम, स्थैतिक निगरानी टीम व अन्य टीमों का गठन जल्द से जल्द कर लिया जाए। उन्होंने पीठासीन अधिकारियों के प्रशिक्षण, पोलिंग पार्टियों के रुटचार्ट, ईवीएम के रैण्डमाईजेशन व अन्य कार्य यथा समय पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने स्ट्राॅगरूम की व्यवस्थाओं, पोलिंग पार्टियों की रवानगी, सर्विस वोटर व मतगणना केन्द्र आदि के बारे में जिला निर्वाचन अधिकारी से जानकारी प्राप्त की।
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि उप निर्वाचन के लिए भिकियासैंण तहसील में नामाकंन का कार्य होगा और इसके लिए जल्दी ही बैरिकेटिंग का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि जल्दी ही निर्वाचन में लगे कार्मिकों, पीठासीन अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी होगा। उन्होंने बताया कि विधानसभा उप निर्वाचन 49-सल्ट में विधानसभा में कुल सामान्य 95241 मतदाता हैं और चुनाव संपन्न कराने के लिए 129 मतदान केंद्र बनाए हैं। वहीं कार्मिकों की व्यवस्था कर ली गई है। वीडियो कांफ्रेंसिंग में राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट से कानून व्यवस्था से संबंधी जानकारी ली। इस वीसी में नोडल अधिकारी निर्वाचन/मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी बीएल फिरमाल, सहायक निर्वाचन अधिकारी शंकर राम, उपजिलाधिकारी शिप्रा पाण्डे, रिटर्निग आफिसर सल्ट राहुल शाह, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी आदि उपस्थित थे।
ALMORA NEWS: मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सल्ट विधानसभा के उपचुनाव की तैयारियां पूरी करने के निर्देश, वीसी के जरिये ली जानकारी
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाअल्मोड़ा जनपद की सल्ट विधानसभा के उप निर्वाचन को शांतिपूर्ण व निर्विघ्न संपन्न कराने के निर्देश आज राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या…