अल्मोड़ा: कैमिस्ट एसोसिएशन ने सावन में उठाया हरियाली का बीड़ा

✍️ सुबह—सुबह हाथों में कुदाल, पानी व पौध लेकर पहुंचे सद्भावना वन
✍️ औषधीय प्रजाति के पौधे रोपे, सावन में हर रविवार को कार्यक्रम तय
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: गत वर्षों की भांति इस बार भी सावन मास में कैमिस्ट एसोसिएशन अल्मोड़ा ने धरा को हरियाली से लबरेज करने का बीड़ा उठाया है। एसोसिएशन ने सावन मास के हर रविवार को पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने के उद्देश्य से औषधीय पौधों का रोपण करने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में आज रविवार को एसोसिएशन के सदस्य कुदाल, पानी व औषधीय प्रजाति के पौध लेकर चितई मार्ग में बलढौटी में स्थित सद्भावना वन में पहुंचे और पौध रोपे।
कैमिस्ट एसोसिएशन अल्मोड़ा ने इस बार भी तय किया है कि पिछले सालों की भांति इस बार भी विविध स्थानों पर सावन के प्रत्येक रविवार को पौध रोपण किया जाएगा, ताकि पर्यावरण संरक्षण एवं प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने में एसोसिएशन की सहभागिता भी सुनिश्चित हो। इसी सिलसिले में आज रविवार को निर्णय के मुताबिक सुबह करीब 7 बजे हाथों में पौधे, कुदाल व जल लेकर निकटवर्ती बलढौटी में स्थित सद्भावना वन में पहुंचे। इसके लिए पहले ही पौंधों की व्यवस्था की गई थी। जिसमें एसोसिएशन को ग्रीन हिल्स संस्था ने सहयोग प्रदान किया। एसोसिएशन के सदस्यों ने आंवला, अर्जुन, नीम, बहेड़ा, तेजपत्ता, पारिजात, तिमूर व दाड़िम आदि औषधीय प्रजाति के पौधों का रोपण किया। साथ ही उनके संरक्षण का संकल्प लिया। पौधारोपण में केमिस्ट एसोसिएशन राघव पंत, आशीष वर्मा, गिरीश उप्रेती, चंदन मेर, मनीष तिवारी, गगन जोशी, कैलाश, किरन साह, चंदन बिष्ट, डॉ. जेसी दुर्गापाल आदि शामिल रहे। इस कार्यक्रम के साथ पौध रोपण के साथ ही चीफ फार्मासिस्ट अशोक पांडे ने कार्यक्रम के दौरान सभी सदस्यों का भरपूर मनोरंजन किया।