Bageshwar: ​नदियों में अवैध खनन की चेकिंग, कई मजदूरों का चालान

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरसरयू गोमती नदियों में लगातार खनन की शिकायत पर आज पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान नदियों में अवैध रूप से रेता…


सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
सरयू गोमती नदियों में लगातार खनन की शिकायत पर आज पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान नदियों में अवैध रूप से रेता खनन कर रहे कई नेपाली श्रमिकों का चालान किया गया।


विगत लंबे समय से सरयू-गोमती संगम तट सहित नगर के विभिन्न मोटर पुलों के समीप अवैध खनन शिकायतें आ रही हैं। राधा कृष्ण मंदिर के समीप, विकास पुल के समीप सरयू नदी के नीचे व सीएमओ कार्यालय के समीप के पुल के समीप लंबे समय से अवैध खनन किया जा रहा है। जिसे रोकने के लिए कई बार शिकायतें आती रहती हैं, परंतु राजस्व विभाग इसके खिलाफ कार्रवाई करने से कतराता रहता है।

इधर अवैध खनन की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने सरयू व गोमती नदी में अवैध खनन करने वाले कई मजदूरों का पुलिस एक्ट के तहत चालान किया है। पुलिस की इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि तस्करों द्वारा पुलों के समीप अवैध खनन किया जा रहा है, जिससे पुलों को खतरा बना हुआ है। साथ ही कई तस्कर मजदूरों के माध्यम से रेता एकत्र करके रात्रि में रेता तस्करी कर रहे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *