अल्मोड़ा। सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संघ की जिला इकाई अल्मोड़ा ने जिला पूर्ति को अधिकारी को दिए ज्ञापन में खाद्यान्न योजना के अंतर्गत बांटे गये राशन के बकाया बिलों का भुगतान नही किये जाने पर खाद्यान्न गोदामों में धरना—प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।
सहायक खाद्यान्न निरीक्षक, राजकीय खाद्यान्न भंडार अल्मोड़ा के माध्यम से जिला पूर्ति अधिकारी को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि संघ द्वारा जिला प्रशसन एवं उत्तराखंड शासन से लगातार अनुरोध किया जाता रहा है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण खाद्यान्न योजना तथा अन्य योजनाओं के बिनो का भुगतान नही किया गया है। जिससे विक्रेताओं को आर्थिक हानि का सामना करना पड़ रहा है। इसके बावजूद उनकी समस्या की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शासन द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण खाद्यान्न योजना के अंतर्ग बांटे गये राशन के बिलों का भुगतान नही किया गया तो अल्मोड़ा जनपद के विक्रेता प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के खाद्यान्न का वितरण नही करेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ सहायक खाद्यान्न निरीक्षकों द्वारा विक्रेताओं को डरा—धमका कर खाद्यान्न उठवाने का प्रयास किया जा रहा है, जिसे कतई बर्दाश्त नही किया जायेगा। यदि विक्रेताओं का इसी तरह उत्पीड़न होता रहा तो समिति के समस्त पदाधिकारी व सदस्य राजकीय खाद्यान्न गोदामों में धरना—प्रदर्शन शुरू कर देंगे। साथ ही शासन को सामूहिक त्याग पत्र भी सौंप दिये जायेंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष दिनेश गोयल, जिला महामंत्री मनोज वर्मा व कोषाध्यक्ष अभय साह शामिल थे।
अल्मोड़ा : बिलों का भुगतान नही होने से भड़के सस्ता गल्ला विक्रेता, धरना—प्रदर्शन की दी चेतावनी, जिला पूर्ति अधिकारी को दिया ज्ञापन
अल्मोड़ा। सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संघ की जिला इकाई अल्मोड़ा ने जिला पूर्ति को अधिकारी को दिए ज्ञापन में खाद्यान्न योजना के अंतर्गत बांटे गये…