ब्रेकिंग न्यूज : एनएच 74 मुआवजा घोटाले में काशीपुर के चार किसानों के खिलाफ अदालत में चार्जशीट दाखिल

रुद्रपुर। करोड़ों रुपये के एनएच—74 मुआवजा घोटाले एसआईटी के कदम लगातार दोषियों के गिरेबान की ओर बढ़ रहे हैं। अब एसआइटी ने काशीपुर के चार…

सीडीओ और एडीएम का बदला तैनाती स्थल



रुद्रपुर। करोड़ों रुपये के एनएच—74 मुआवजा घोटाले एसआईटी के कदम लगातार दोषियों के गिरेबान की ओर बढ़ रहे हैं। अब एसआइटी ने काशीपुर के चार और किसानों के खिलाफ और आरोपपत्र दाखिल किया है। इस तरह एसआईटी अब तक एनएच घोटाले में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद गंगवार समेत 111 लोगों के खिलाफ न्यायालय में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है।
दरअसल एनएच-74 निर्माण के दौरान 211 करोड़ से अधिक के घोटाले की पुष्टि हुई। इस पर एसआइटी ने घोटाले में शामिल छह पीसीएस अधिकारी, कर्मचारी, किसान, बिचौलिए और बिल्डर्स को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। साथ ही कुछ किसानों ने न्यायालय में सरेंडर भी किया था। जबकि तीन दर्जन से अधिक किसान एसआईटी की कार्रवाई के बाद फरार हो गए थे। इस पर एसआईटी ने फरार किसानों के खिलाफ एनबीडब्ल्यू लिया। एनबीडब्ल्यू के बाद जसपुर, काशीपुर, बाजपुर समेत अन्य थाना क्षेत्र की पुलिस ने फरार किसानों की धरपकड़ को दबिश दीं लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़े। फरवरी और मार्च माह में एसआइटी ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद गंगवार और उनके पुत्र समेत कई फरार किसानों के खिलाफ न्यायालय में चार्जशीट दाखिल कर दी थी। इधर, एक बार फिर एसआईटी ने काशीपुर निवासी बलजीत कौर, दलविंदर सिंह, गगनदीप कौर और कुलदीप कौर के खिलाफ न्यायालय में चार्जशीट दाखिल कर दी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *