हल्द्वानी। चरस की 540 ग्राम खेप के साथ एक युवक को वनभूलपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
वनभूलपुरा पुलिस टीम द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान इन्द्रानगर रेलवे क्रासिंग तिराहे के पास हाइवे पर खेड़ा गौलापार निवासी 32 वर्षीय युवक के कब्जे से 540 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई।
चरस तस्करी में प्रयुक्त वाहन मोटरसाइकिल UK04AC-1898 को सीज किया गया ।
पकड़े गये युवक ने बताया कि चरस की खेप पेसेन्जर वाहन मैक्स से यहां पहुंची थी। इनके विरुद्ध जांच जारी है
युवक इससे पहले 2 बार थाना काठगोदाम से अवैध शराब में जेल भी जा चुका है ।
पुलिस टीम में एसआई मनोज पाण्डेय, दिवान सिंह बिष्ट,परवेज खान, प्रकाश शर्मा व रूप बसंत राणा आदि शामिल थे।
हल्द्वानी न्यूज: वनभूलपुरा पुलिस ने दबोचा आधा किलो से ज्यादा चरस के साथ गौलापार के खेड़ा का युवक
हल्द्वानी। चरस की 540 ग्राम खेप के साथ एक युवक को वनभूलपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।वनभूलपुरा पुलिस टीम द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान इन्द्रानगर…