उत्तराखंड में होली के दिन इन जिलों में बारिश के आसार

देहरादून। उत्तराखंड में इन दिनों तापमान भी उछाल मार रहा है। वहीं होली (Holi 2022) के दिन यानि शुक्रवार को रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़…

मौसम ने अचानक मारी पलटी, बिन बारिश हल्की बर्फबारी

देहरादून। उत्तराखंड में इन दिनों तापमान भी उछाल मार रहा है। वहीं होली (Holi 2022) के दिन यानि शुक्रवार को रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। बाकी जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा।

मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को भी रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसी के साथ 19 मार्च को पर्वतीय क्षेत्र में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 20 मार्च को भी उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश गर्जन के साथ हो सकती है।


बाकी राज्य के अन्य इलाकों की बात करें तो वहां मौसम के सामान्य बने रहने के अनुमान हैं। 21 मार्च को प्रदेशभर में मौसम साफ रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड में अगले तीन से चार दिन के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से छह से आठ डिग्री अधिक रहने की संभावना है। इसके बाद धीरे-धीरे तापमान में कमी आ सकती है।

उत्तराखंड ग्रामीण डाक सेवक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां देखें रिजल्ट

रुद्रपुर : 80 हजार में बेचा जा रहा था महिला को, समय रहते पहुंची पुलिस – आठ गिरफ्तार

Amazon पर गजब सेल, अब 40 % Discount पर खरीदें branded phones


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *