देहरादून| उत्तराखंड में अब सर्दी बढ़ गई है। एक दो दिन से सुबह शाम के तापमान में खासी गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन राज्य में वर्षा-बर्फबारी के आसार जताए हैं।
विभाग ने मौसम का ताजा अपडेट जारी किया हैं, मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक 13-14 नवम्बर को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में वर्षा और बर्फबारी हो सकती है। अन्य जिलों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि के भी आसार हैं।
अगले दो दिन में प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है। जबकि तो वहीं 15 और 16 नवंबर को प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा।
दुःखद उत्तराखंड : राजस्थान में हुए सड़क हादसे में पौड़ी निवासी एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत