लोहाघाट। चंपावत पुलिस ने सामाजिक कार्यकत्री रीता गहतोड़ी को कोरोना वारियर और द डे चुना है। पुलिस के अनुसार आज एक मई को मजदूर दिवस होने के कारण लोहाघाट के तमाम राशन डिपो बंद थे। इससे लोगों को राशन के लिए परेशानी उठानाी पड़ रही थी। इस पर रीता ने डिपो होल्डरों को इस मामले में जागरूक करते हुए उनसे आग्रह किया कि यदि वे अपनी दुकानें खोलेंगे तो कोरोना संकट में उन्हें परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। रीता ने इधर इस मामले से प्रशासन को भी अवगत कराया। अंतत: राशन डिपो धारकों ने दुकानें खोलीं और लोगों ने वहां से महीने का राशन उठाया। पुलिस ने समाज के लिए इस संक्रमण काल में किए गए इस उल्लेखनीय कार्य के लिए रीता को वारियर आफ द डे चुना है।
यदि आप हमारे पूर्व के किसी व्हाट्सएप ग्रुप से नही जुड़े हैं तो नीचे दिये लिंक पर क्लिक कर तत्काल कीजिए ज्वाइन और अपने मोबाइल पर प्राप्त कीजिए सबसे विश्वसनीय और लेटस्ट ख़बरें —
https://chat.whatsapp.com/F0j3WLuZ4Xl9NTIgXYlfW9
यह भी पढ़ें —