Chamoli News | जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की बैठक लेते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत संचालित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को एनएचएम के अन्तर्गत संचालित योजनाओं का बेहतर तरीके से क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन सरकार का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। जिसके तहत संक्रामक एवं गैर संक्रामक बीमारियों को प्राथमिक स्टेज पर ही नियंत्रित किया जा सकता है। उन्होंने निर्देशित किया कि गर्भवती महिलाओं का सुरक्षित प्रसव हेतु लोगों को जागरूक कर शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव कराए जाए। प्रसव से पहले गर्भवती महिलाओं की नियमित जांच, टीकाकरण के साथ ही जरूरी दवाइयां दी जाए।
गैर-संचारी रोगों की जांच के लिए स्क्रीनिंग प्रोग्राम का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए। सरकार अस्पताल जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य शिविरों का प्रचार प्रसार कराते हुए अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य लाभ दिया जाए।