Uncategorized
Almora News: 364 का महामारी अधिनियम में चालान, 76 हजार अर्थदंड
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कोविड नियमों को ठेंगा दिखाने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस की कार्यवाहियां जारी है। अल्मोड़ा जनपद में गत 24 घंटों के भीतर ऐसे 364 लोगों के खिलाफ धारा-19 क(1) महामारी अधिनियम चालानी कार्यवाही की गई है। जिनसे 76,300 रुपये का अर्थदंड वसूला है।
जिन लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई है कि उनमें 99 मास्क नहीं पहनने वाले और 265 व्यक्ति सामाजिक दूरी का उल्लंघन करने वाले शामिल हैं।