हेम जोशी
लालकुआं। सेंचुरी पल्प एंड पेपर द्वारा सीएसआर योजना के अंतरगत शांतिपुरी नंबर एक में दो अलग अलग स्थानों पर महिला सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया है। यह केंद्र डाम एवं खमिया नंबर एक में बनाए गए हैं।
इन प्रशिक्षण केंद्रों का आशय इस क्षेत्र की महिलाओं को निपुण प्रशिक्षकों द्वारा उन्हें प्रशिक्षण दिलवा कर स्वावलंबन हेतु प्रेरित करना है। कार्यक्रम में सेंचुरी पल्प एंड पेपर की ओर से नरेश चंद्र, सुभाष शर्मा एवं पीएस धोनी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान नरेश चंद्र ने बताया कि वर्तमान में इन प्रशिक्षण केंद्रों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु मास्क बनाए जाएंगे। उपरोक्त कार्यक्रम में ग्राम प्रधान विमला जोशी, दीपा कांडपाल, प्रेमा पांडेय, पूनम पांडेय, रेखा भट्ट, ज्योति कांडपाल, हेमा धामी, विमला शर्मा, कैलाश जोशी, नवीन चंद्र, भूपेंद्र कांडपाल व गोविंद शर्मा सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।