AlmoraUttarakhand
कोरोना संक्रमण से बचाव के साथ मनायें होली का पर्व, कोरोना वारियर्स की भूमिका में है हर व्यापारी : देवा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अल्मोड़ा के नगर अध्यक्ष दीपेश चंद्र जोशी ‘देवा भाई’ ने संगठन की ओर से समस्त व्यापारियों को रंगों के त्योहार होली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव की अपील भी की है। उन्होंने व्यापारियों के नाम संदेश में कहा कि कोरोना अभी खत्म नही हुआ है। त्योहारी सीजन में बाजार में भीड़ उमड़ रही है। कोरोना काल में व्यापारी वर्ग ही सच्चे कोरोना वारियर्स की भूमिका में शुरू से रहा और अब भी है। उन्होंने कहा कि बाजार में उमड़ रही भीड़ के बीच व्यापारियों को सतर्क रहने की जरूरत है। व्यापारी वर्ग स्वयं मॉस्क पहनें और उचित दूरी बनाये रखें। साथ ही ऐसा करने के लिए ग्राहकों को भी प्रेरित करें। उन्होंने आशा जताई कि होली का पर्व समस्त व्यापारियों व आम जनता के घर—परिवारों में खुशहाली लायेगा।