Someshwar News: सीडीएस बिपिन रावत का निधन देश की बड़ी क्षति, श्रद्धांजलि अर्पित
सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर/अल्मोड़ा
देश के पहले सीडीएस विपिन रावत एवं उनकी धर्मपत्नी समेत 11 अन्य सैन्य अधिकारीयों का हैलीकॉप्टर हादसे में आकस्मिक निधन पर भाजपा सोमेश्वर मंडल ने गहरा शोक व्यक्त किया है। पार्टी पदाधिकारियों ने इसे देश के लिए बहुत बड़ी क्षति बताया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित कर दिवंगतों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने कहा कि यह घटना से देश के साथ—साथ उत्तराखंड की भी बहुत बड़ी क्षति है, जिसे देश कभी भूला जा सकता है। उन्होंने कहा कि सीडीएस बिपिन रावत रावत के उल्लेखनीय कार्यों को याद करते हुए कहा कि काल के क्रूर हाथों ने एक जाबांज कर्तव्यनिष्ठ राष्ट्रनायक हमसे छीन लिया। कई लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की। भाजपा कार्यालय सोमेश्वर में आयोजित शोकसभा में मंडल अध्यक्ष खड़क सिंह नेगी, विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।