Breaking NewsCrimeUdham Singh NagarUttarakhand
ब्रेकिंग रुद्रपुर : पकड़ा गया शुक्र—शनिवार की रात अस्थाई जेल से फरार हुआ बाइक चोरी का आरोपी
रुद्रपुर। यहां गदरपुर रोड स्थित एक वैंक्विट हाल में बनाई गई जेल से कल रात फरार हुए बाइक चोरी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है पुलिस इस प्रकरण का खुलासा कल करेगी। फिलहाल सूत्रों ने स्वीकार किया है कि धर्मपाल नामक यह युवक पीलभीत के न्यूरिया थाना क्षेत्र का रहने वाला था और जेल से भाग कर वह अपने घर ही जा रहा था कि पुलिस ने उसे दबोच लिया।
आज सुनिए सुनो कहानी में हिमाचल के कथाकार प्रदीप गुप्ता की कहानी आन डयूटी