अल्मोड़ा : पुलिस ने किया था होम क्वारंटीन, बाजार भ्रमण का ले रहे थे आनंद, 3 पर मुकदमा दर्ज

अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा प्रहलाद नारायण मीणा के सख्त निर्देश हैं कि घर व संस्थागत क्वारंटीन किए गए लोग तय अवधि तक बाहर न…

अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा प्रहलाद नारायण मीणा के सख्त निर्देश हैं कि घर व संस्थागत क्वारंटीन किए गए लोग तय अवधि तक बाहर न निकलें तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। इसके बावजूद कुछ लोग ऐसा न करके दूसरों का जीवन भी खतरे में डाल रहे हैं। थाना चौखुटिया में तीन युवकों के विरूद्ध होम क्वारंटाइन के नियमों का उल्लंघन करने पर अभियोग पंजीकृत किया गया है। थानाध्यक्ष चौखुटिया अशोक काण्डपाल ने बताया कि पुष्कर सिंह पुत्र स्व० बहादुर सिंह पटवाल ग्राम हिम्मतपुर डोटियाल पोस्ट सेमल खलिया रामनगर नैनीताल, जितेन्द्र मेहरा पुत्र स्व० रूप मेहरा ग्राम मकान न० 328 गली न० 6, संजय इनक्लेब नगला रोड फरीदाबाद हरियाणा तथा करन मेहरा पुत्र नरेन्द्र सिंह मेहरा निवासी सेक्टर-23, फरीदाबाद जो कि गत 4 जुलाई को ग्राम टेडा, चौखुटिया आये थे। इन्हें होम क्वारंटाइन प्रमाणपत्र दिये गये थे, परन्तु गत दिवस यह तीनों नियमों का उल्लंघन कर बाजार में घूमते पाये गये। जिस पर उक्त तीनों युवकों के विरूद्ध थाना चौखुटिया में धारा 188/269/270/271 भादवि, 2/3 महामारी अधिनियम तथा 51(ख) आपदा प्रबन्धन अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *