सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः जन शिक्षण संस्थान बागेश्वर द्वारा हिमालय ट्रस्ट गरुड़ में कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार जी-20 के तहत कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया। मुख्य अतिथि राजकीय इंटर कॉलेज गरुड़ के प्रवक्ता गिरीश सिंह नेगी द्वारा काउंसलिंग कर उन्हें अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा कर मार्गदर्शन किया गया।
सोशल एक्टिविस्ट आनंद सिंह बिष्ट द्वारा बच्चों को भविष्य के लिए अभी से लक्ष्य तय करने के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। हिमालय ट्रस्ट के फाउंडर एवं बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के सदस्य एक समाजसेवी सदन मिश्रा द्वारा एक छात्र को किस तरह संघर्ष कर अपने मुकाम तक पहुंचने में कामयाबी मिल सकती है। इसके बारे मे जानकारी देकर बच्चों का हौसला बढ़ाया।
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी चंदू नेगी द्वारा किया गयां उनके द्वारा कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि 1 जून से 15 जून तक जी-20 के तहत प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं। कार्यक्रम में आदित्य कपकोटी, प्रदीप गुरूरानी,खष्टी देवी, दीपा देवी, सौरभ कुमार, दीक्षा तिवारी सहित 45 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया।