नैनीताल। भवाली-अल्मोड़ा एनएच पर कल देर रात हादसा हो गया। रातीघाट के पास हेयर पिन मोड़ पर दिल्ली के नंबर वाली एक स्विफ्ट डिजायर कार कई फीट नीचे जा गिरी। इस हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे चिकित्सालय पहुंचाया जाता इससे पहले ही उसने दम तोड़ दिया। घटना बुधवार-गुरुवार देर रात की है। मिली जानकारी के अनुसार भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हल्द्वानी की ओर जा रही एक स्विफ्ट डिजायर कार नंबर डीएल-1 डीसी-7075 रातीघाट में हेयर पिन मोड़ से करीब लगभग 300 सौ फीट नीचे लुढ़क कर सड़क के पैराफिट पर जा टिकी। हादसे में कार चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया।
इस बीच घटना की जानकारी खैरना चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। उसे निजी वाहन से सीएचसी गरमपानी पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी ले जाया जा रहा था। इस दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान 40 वर्षीय कार चालक राकेश कुमार पुत्र किशन सिंह निवासी एफ-222-56 गली नम्बर 31 साद नगर पालम क्लोनी पालमगांव दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के रूप में हुई है।
खैरना चौकी पुलिस के आरक्षी राजेन्द्र गोस्वामी और शंकर नेगी मौके पर पहुंचे और घायल को सीएचसी गरमपानी ले गये। वहां से 108 आपातकालीन एंबुलेंस से हल्द्वानी ले जाते समय चालक राकेश कुमार ने रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दे दी है।