ब्रेकिंग : शादी की खरीददारी कर लौट रहे लोगों की कार खाई में गिरी, 05 की मौत

⏩ 03 रोज बाद थी शादी, आ गया मौत का बुलावा सीएनई रिपोर्टर, टिहरी टिहरी जनपद में हुए एक दर्दनाक हादसे में शादी की खरीददारी…




⏩ 03 रोज बाद थी शादी, आ गया मौत का बुलावा

सीएनई रिपोर्टर, टिहरी


टिहरी जनपद में हुए एक दर्दनाक हादसे में शादी की खरीददारी कर लौट रहे लोगों की कार खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में 05 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में वह युवती भी शामिल है, जिसकी कुछ ही दिनों बाद शादी होनी थी।

मिली जानकारी के अनुसार देवप्रयाग थाना क्षेत्र में कौड़ियाला के निकट ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर यह हादसा हुआ है। इस इग्निस कार में 05 लोग सवार थे और उनमें से सभी की मौत हो चुकी है। इधर सूचना मिलने पर देवप्रयाग थाने से पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पहुंची। जिसके बाद रेस्क्यू अभियान चलाया गया और सभी शव निकाल लिये गये।

मरने वाले यह सभी लोग चमोली के निवासी ​हैं। पुलिस के अनुसार यह लोग विवाह का सामान लेने ऋषिकेश जा रहे थे, मार्ग में उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। मृतकों में 02 महिला, 01 पुरूष और 02 बच्चे हैं। मृतकों में पिंकी उम्र 25 वर्ष पुत्री त्रिलोक सिंह निवासी ग्राम बाक, तहसील थराली, जनपद चमोली। प्रताप सिंह उम्र 40 वर्ष पुत्र देव सिंह ग्राम बाक तहसील थराली, जनपद चमोली। भागीरथी देवी 36 साल पत्नी प्रताप सिंह, ग्राम बाग, तहसील थराली, जनपद चमोली। विजय उम्र 15 वर्ष पुत्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम बाक और इसी गांव की मंजू 12 साल पुत्री प्रताप सिंह शामिल हैं। पुलिस के अनुसार कौड़ियाला से करीब पांच किलोमीटर आगे बछेलीखाल पर यह हादसा घटित हुआ है। वहीं मृतकों में शामिल पिंकी की 12 मई को शादी तय थी। इसी सिलसिले में यह लोग शादी की खरीददारी कर लौट रहे थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *