हल्द्वानी। ईद के लिए कार से बकरे ले जा रही एक कार हादसे का शिकार हो गई। इसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दूसरे को खाई से घायलवास्था में निकाल कर हॉस्पिटल भेज गया है।
मिल रही जानकारी के अनुसार भीमताल निवासी 40 वर्षीय आमीन और नैनीताल के धोबीघाट निवासी रोडवेज में परिचालक 40 वर्षीय हनीफ भीमताल से बकरीद के लिए दो बकरे खरीदकर वैगनार संख्या यूके04सी-4124 से नगर को नैनीताल जा रहे थे। शाम करीब पौने 8 बजे पाइंस से पहले वाले रपटे में कोहरे की वजह उनकी कार सड़क से करीब 25 मीटर नीचे खाई में जा पलटी। बताया जा रहा है कि आमीन कार से छिटककर कार के नीचे आ गया। सूचना मिलने पर पहुंचे तल्लीताल थाना प्रभारी विजय मेहता, एसआई दीपक बिष्ट, वरिष्ठ आरक्षी शिवराज राणा तथा आरक्षी राजा राम, राकेश जोशी व राजेंद्र मेहरा आदि ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान चलाया।ररस्सियों की मदद से घायलों को खाई से निकाल कर बीडी पांडे जिला चिकित्सालय पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने आमीन को मृत घोषित कर दिया।
नैनीताल ब्रेकिंग : बकरईद के लिये कार से बकरे ले जा रहे दो लोगों की कार खाई में पलटी, एक मरा, दूसरा घायल
हल्द्वानी। ईद के लिए कार से बकरे ले जा रही एक कार हादसे का शिकार हो गई। इसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि…