AccidentNational

महाकुंभ जा रही कार खड़े ट्रक से टकराई, पति-पत्नी सहित 6 की मौत

हादसा इतना दर्दनाक की महिला का सिर कटकर सड़क पर गिरा

UP News | वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर महाकुंभ जा रहे कर्नाटक के श्रद्धालुओं की कार खड़े ट्रक से टकरा गई। पति-पत्नी समेत 6 लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि महिला का सिर कटकर सड़क पर जा गिरा। कार पूरी तरह डैमेज हो गई। सभी सवारियां गाड़ी में फंस गईं। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े। हादसा शुक्रवार सुबह जीटी रोड पर मिर्जामुराद के पास हुआ। क्रूजर जीप में ड्राइवर समेत 11 लोग सवार थे। परिवार कर्नाटक का रहने वाला था। गाड़ी भी कर्नाटक नंबर की थी।

तेज स्पीड, झपकी आने से हुआ हादसा

पुलिस ने बताया कि हाईवे पर ट्रक खड़ा था। सुबह 7 बजे पीछे से तेज रफ्तार क्रूजर जीप टकराई। पुलिस ने कहा कि क्रूजर की स्पीड तेज थी। आशंका है कि ड्राइवर को झपकी आने से हादसा हुआ। ड्राइवर के दूसरी तरफ वाला हिस्सा ट्रक में घुस गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि अगला हिस्सा पूरा ट्रक से चिपक गया। पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों और मृतकों को कार से बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन वह इतनी बुरी तरह फंसे हुए थे कि बाहर नहीं निकाल पाए। थोड़ी देर बाद क्रेन को बुलाया गया। ट्रक और क्रूजर को अलग किया गया। फिर क्रूजर को गैस कटर से काटकर घायलों को बाहर निकाला। करीब एक घंटे से ज्यादा का समय रेस्क्यू में लगा।

सड़क पर दूर गिरा महिला का सिर

पुलिस का कहना है कि हादसे के वक्त संभवत: महिला का सिर खिड़की के बाहर रहा होगा। इस वजह से टक्कर के बाद सिर कटकर अलग हो गया। जबकि महिला का धड़ गाड़ी के अंदर फंसा था। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो मंजर देखकर कांप गए। हादसे के वक्त ट्रक में ड्राइवर नहीं था। वह मौके से भाग गया। स्थानीय लोगों ने बताया- हादसे से करीब 2 घंटे पहले ट्रक ड्राइवर ने रोड पर ट्रक खड़ा किया था। ट्रक ड्राइवर ने नजदीक के एक दुकानदार को बताया कि ट्रक खराब हो गया है। फिर ड्राइवर थोड़ी दूर जाकर सो गया। हालांकि हादसे के बाद से ट्रक ड्राइवर गायब है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। ट्रक के मालिक की भी तलाश कर रही है।

क्रूजर में 11 लोग सवार थे, बाकी 5 की हालत गंभीर

पुलिस ने बताया कि मृतक कर्नाटक के बीदर जिले के रहने वाले थे। वाराणसी पुलिस ने कनार्टक पुलिस को सूचना दे दी है। क्रूजर में 11 लोग सवार थे। बाकी, 5 की हालत गंभीर है। वह कुछ भी बता पाने की हालत में नहीं हैं। उन्हें बीएचयू के ट्रामा सेंटर में शिफ्ट किया गया है। घायल महिला सुजाता उर्फ सुनीता ने बताया- गाड़ी किसी चीज से टकराई और तेज आवाज आई। इसके बाद मुझे कुछ याद नहीं है क्या हुआ। सभी लोग बिदर कर्नाटक के रहने वाले हैं। घायल गणेश ने बताया- काशी से प्रयागराज जा रहे थे। हम लोग एक ही गांव के रहने वाले हैं। मैं सो गया था। अचानक से जोरदार धमाका हुआ और फिर मुझे याद नहीं क्या हुआ।

दिल्ली सरकार की पहली कैबिनेट में आयुष्मान योजना को मंजूरी

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती