ब्रेकिंग न्यूज : रानीखेत में अल्टो कार खाई में गिरी, चार लोग घायल
अल्मोड़ा, 21 अगस्त। जिलांतर्गत रानीखेत में सरना गार्डन के पास आल्टो कार अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 15 फिट नीचे जा गिरी। जिसमें चालक समेत चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को निकाला और नागरिक चिकित्सालय रानीखेत में भर्ती कराया है।
आल्टो कार संख्या यूके-01-टीए-3782 सुबह द्वाराहाट तहसील के बाराखाम-जालली से अल्मोड़ा आ रही थी कि संतुलन गड़बड़ाने से रानीखेत के समीप बूचड़ी-सरना गार्डन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
जिसमें सवार चार लोग चालक आनंद राम पुत्र खीम राम (30 वर्ष), निवासी दुगालखोला अल्मोड़ा, गोविन्द राम पुत्र किशन राम (65 वर्ष), निवासी दुगालखोला अल्मोड़ा, खीम राम पुत्र बची राम (50) वर्ष निवासी ग्राम चौसली जिला अल्मोड़ा तथा चन्दन राम पुत्र लच्छी राम (52 वर्ष) निवासी बड़गल भट्ट, पोस्ट दरमान जिला अल्मोड़ा घायल हो गए।
इसकी सूचना जिला पंचायत सदस्य बसंत नेगी ने पुलिस को दी। रानीखेत थानाध्यक्ष रमेश बोहरा मय फोर्स के तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को निकाला और तत्काल निजी व्यवस्था से राजकीय चिकित्सालय रानीखेत पहुँचाया। जहां सभी घायलों का उपचार चल रहा है। पुलिस स्वयं इन्हें अस्पताल तक ले गई। ? व्हाट्सएप ग्रुप click now ?