अल्मोड़ा ब्रेकिंग : गहरी खाई में जा गिरी सेंट्रो कार, 02 की दर्दनाक मौत, दो घायल

सीएनई रिपोर्टर अल्मोड़ा/नैनीताल
अल्मोड़ा जिला मुख्यालय से लगभग 60 किमी दूर ताड़ीखेत ब्लॉक के हिडाम चापड़ रीची मोटर मार्ग पर कार खाई में गिरने से एक ही परिवार के दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य गम्भीर रूप से घायल हैं।

जानकारी के अनुसार सेंट्रो कार संख्या डीएल 3 सीबीपी 4036 से खैरना से हिडाम लौट रहे लोगों की कार हिडाम के नजदीक देर रात गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में प्रकाश राम (50 साल) पुत्र खीम राम और भुवन राम (35 साल) पुत्र बुद्धि राम निवासी हिडाम की मौके पर मौत हो गई। जबकि कार चालक प्रकाश राम पुत्र भोपाल राम और उसकी तीन साल की बेटी माही घायल हो गईं। मृतक आपस में चाचा—भतीजे बताये जा रहे हैं। (ख़बर जारी है आगे पढ़ें)

कार दुर्घटना की सूचना जब एसडीआरएफ सरियापानी को मिली तो इंस्पेक्टर बालम सिंह ने तत्परता का परिचय दिया। चूंकि दुर्घटनास्थल खैरना से 18 से 20 किमी की दूरी पर था अतएव उनके द्वारा एसडीआरएफ टीम छड़ा खैरना को मामले की सूचना दी गई। जिस पर खैरना टीम एसआई चंदन भंडारी टीम के साथ वहां पहुंचे। कार लगभग 200 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। जिसके बाद रानीखेत कोतवाली पुलिस के एसएसआई सुनील सिंह बिष्ट, कांस्टेबल कमल गोस्वामी, दान गिरी, दिनेश मेहरा, एसडीआरएफ के एसआई चंदन सिंह भंडारी, गणेश मेहरा, दीप चंद्र सती, अमित टम्टा, दिनेश पूरी जीवन फर्त्याल, प्रमोद मठपाल आदि भी मौके पर पहुंच गये। जिसके बाद रेस्क्यू अभियान चला।

इस भयानक दुर्घटना में प्रकाश राम और भुवन राम की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि कार चालक प्रकाश राम और उसकी 03 दो साल की बेटी माही घायल हो गईं। घायलों को खाई से निकालकर सीएचसी गरमपानी पहुंचाया। जहां से प्रकाश राम को हायर सेंटर भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि माही कार से छिटक गई थी इस कारण उसे चोट नहीं आई। रेस्क्यू अभियान पूरा करने के बाद एसडीआरएफ टीम रात 12 बजे अपने कैंप वापस लौट गई थी।
