AlmoraCrimeUttarakhand
Almora News: कार चालक गिरफ्तार, वाहन भी सीज

— शराब पीकर हंगामा करने पर दो अन्य के खिलाफ कार्रवाई
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
थाना द्वाराहाट अंतर्गत चेकिंग के दौरान थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने द्वाराहाट गेट के समीप ईको कार संख्या यूके 01 टीए 3858 के चालक जगदीश चंद्र पुत्र किशन राम, निवासी भूमकिया, द्वाराहाट को शराब के नशे में पाया। नशे में वाहन चलाने पर उसके गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए उसके वाहन को भी सीज कर लिया।
हंगामा करते दो पकड़े
थानाध्यक्ष द्वाराहाट राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हंगामा करते पकड़ा। इन दोनों हिमांशु नेगी पुत्र बालम सिंह नेगी व पदम सिंह नेगी पुत्र नरपत सिंह निवासीगण ग्राम उलैणी, चित्रेश्वर द्वाराहाट के खिलाफ उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा-81 के अन्तर्गत कार्यवाही की गई।