सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले के द्वाराहाट थानांतर्गत पुलिस ने शराब के नशे में वाहन चलाने पर एक कार चालक को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसकी कार सीज कर ली। इसके अलावा अवैध खनन सामग्री ढो रही एक पिकप को भी सीज कर लिया।
द्वाराहाट थाने के उप निरीक्षक निखिलेश सिंह बिष्ट ने चेकिंग के दौरान दूनागिरी रोड पर स्विप्ट कार संख्या UK01 TA-9090 को चैक किया, तो पाया कि उसका चालक संतोष कुमार पुत्र हीरा लाल निवासी ग्राम तोड़धारा, पोस्ट दूनागिरी द्वाराहाट नशे की हालत में वाहन चला रहा है। उन्होंने मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185/202/207 व एमबी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए चालक को गिरफ्तार कर वाहन को सीज कर लिया।
इसके अलावा द्वाराहाट थानांतर्गत ही उखलेख नामक स्थान पर उप निरीक्षक मोहन सिंह सौन ने दौराने चेकिंग पिकप संख्या UK 01 CA-1011 को अवैध खनन सामग्री परिवहन करते पकड़ा। खनन सामग्री के संबंध में चालक कमल कैड़ा पुत्र नर सिंह कैड़ा निवासी ग्राम बिन्ता द्वाराहाट न तो कोई कागजात दिखा पाया और न ही उसके पास वाहन के कागजात मिले। पुलिस ने अवैध पत्थर परिवहन करने पर पिकप को सीज कर लिया और अवैध खनन सामाग्री के संबंध में परगना मजिस्ट्रेट द्वाराहाट को रिपोर्ट प्रेषित की गई।