नालागढ़। हिमाचल प्रदेश के मनाली में नए साल का जश्न मनाने के बाद दिल्ली लौट रहे पर्यटकों का वाहन झिड़ीवाला में हादसाग्रस्त हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
ये पर्यटक मनाली से वापिस स्वारघाट होते हुए दिल्ली लौट रहे थे। अचानक नालागढ़ के झिड़ीवाला में उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। हादसे में 3 लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए पहले स्थानीय अस्पताल नालागढ़ लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है। मरने वाले तीनों लोग दिल्ली के रहने वाले बताए जा रहे हैं।