NainitalPublic ProblemUttarakhand

हल्द्वानी न्यूज: समाज कल्याण विभाग की योजनाओं के पात्रों के चयन को इन तारीखों पर लगेंगे शिविर, देखें आपके क्षेत्र में कब होगा आयोजन


हल्द्वानी। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का पात्र लोगों को लाभ मिले इसके लिए जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर विभिन्न योजनाआंे सेे वंचित पात्र व्यक्तियों के आवेदन तैयार करने हेतु जिले भर मे विशेष शिविर आयोजित किये जायेंगे। जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम मे जिला समाज कल्याण अधिकारी ने जनपद में आयोजित होने वाले विशेष शिविरो का रोस्टर जारी किया है।
जानकारी देते हुये जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्व ने बताया कि विकास खण्ड ओखलकांडा के लोनिवि डांकबंगला पतलोट मे 15 दिसम्बर को, विकास खण्ड धारी के पीडब्लूडी डांकबगला 17 दिसम्बर को, विकास खण्ड रामगढ के नथुवाखांन पीडब्लूडी डांकबगला 19 दिसम्बर को, विकास खण्ड बेतालघाट के राजकीय इन्टर कालेज ताडीखेत में 23 दिसम्बर को, विकास खण्ड भीमताल के राजकीय इन्टर कालेज मंगोली में 26 दिसम्बर को, विकास खण्ड हल्द्वानी के सिचाई विभाग डांकबंगला चोरगलिया मे 29 दिसम्बर को, विकास खण्ड रामनगर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुन्दरखाल मे 05 जनवरी को तथा विकास खण्ड कोटाबाग के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोला में 08 जनवरी 2021 को विशेष शिविर आयोजित किये गये है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि शिविरों में ग्राम्य विकास के समक्ष अधिकारियों द्वारा आवेदको को जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर की नकल, अंत्योदय, बीपीएल प्रमाण पत्र की खुली बैठक मे चयन सम्बन्धी प्रस्ताव की नकल उपलब्ध कराई जायेगी तथा स्वास्थ्य विभाग के चिकित्साधिकारियोें द्वारा शिविर मे उपस्थित रोगियों का परीक्षण करने के साथ-साथ उन्हे निशुल्क दवाईयों का वितरण भी किया जायेगा। उन्होने बताया कि वयोवृद्व बीपीएल परिवार के 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को जीवन सहायक उपकरण एवं एडिप विशेष योजना के तहत दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण के लिए चिन्हित किया जायेगा तथा दिव्यांगजनो के लिए यूडीआईडी कार्ड भी शिविर मे बनाये जायेंगे। उन्होने सभी से अपील की है कि इन शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठायेें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती