HomeUttarakhandNainitalनैनीताल न्यूज़ : राशन कार्ड त्रुष्टिसुधार हेतु लगाए गए कैम्प, 457 आवदेन...

नैनीताल न्यूज़ : राशन कार्ड त्रुष्टिसुधार हेतु लगाए गए कैम्प, 457 आवदेन हुए प्राप्त

भीमताल/नैनीताल। जिलाधिकारी सविन बंसल के आदेशों पर नियत रोस्टर के अनुसार विभिन्न विकास खण्डों के न्याय पंचायतों में पूर्ति विभाग द्वारा राशन कार्ड ऑनलाइन डिजिटाईजेशन, त्रुष्टिसुधार हेतु कैम्प लगाए लगाये गए। जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन ने कहा कि पूर्ति निरीक्षकों द्वारा ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों द्वारा जनपद के पहाड़ी विकास खण्डों से 5 न्याय पंचायतों में राशन कार्ड डिजिटाईजेशन ऑनलाइन, त्रुष्टिसुधार शिविर लगायें गए, जिसमें 457 कार्ड डिजिटाईजेशन, त्रुष्टिसुधार हेतु आवदेन प्राप्त हुए।

उन्होंने बताया कि विकास खण्ड धारी के न्याय पंचायत चैखुटा में 102 आवदेन, विकास खण्ड बेतालघाट के न्याय पंचायत घघरेटी में 19 आवदेन, विकास खण्ड भीमताल के न्याय पंचायत ओखलढुंगा में 37 आवेदन, विकास खण्ड रामगढ़ के न्याय पंचायत सिरमोली में 8 आवदेन तथा विकास खण्ड ओखलकाण्डा के न्याय पंचायत तुषराड़ में 291 आवेदन प्राप्त हुए। जहां इन्टर नेट सुविधा प्राप्त थी वहां ऑनलाइन तथा त्रुष्टिसुधार मौके पर ही किया गया। जहां नेट सुविधा नहीं थी उनके आवेदन का शीघ्र निस्तारण किया जायेगा। विभिन्न शिविर में ब्लाक प्रमुख रेखा रानी, पूर्ति निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, पुष्कर सिंह असवाल, विजय जोशी, राहुल डांगी, दिवाकर लोहनी, जनता, जनप्रतिनिधि आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub