Uttarakhand Breaking : नौकरी के बहाने बुलाया, बना दिया कॉल गर्ल, 02 गिरफ्तार

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून देह व्यापार का गंदा कारोबार देव भूमि उत्तराखंड से खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी देहरादून के एक रिहायशी…

सेक्स रैकेट



सीएनई रिपोर्टर, देहरादून

देह व्यापार का गंदा कारोबार देव भूमि उत्तराखंड से खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी देहरादून के एक रिहायशी इलाके में पुलिस ने एक ऐसे सेक्स रैकेट का खुलासा किया है, जहां युवतियों से दो युवकों द्वारा जबरन देह व्यापार कराया जा रहा था। पुलिस ने आरोपी दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है, ज​बकि युवतियों से बातचीत करके तमाम जरूरी जानकारियां हासिल की गई हैं।

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

जानकारी के अनुसार शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि पटेल नगर थाना पुलिस ने ग्रीनव्यू एन्कलेव-2 बंजारावाला स्थित एक मकान में देह व्यापार का काम होता है। जिस पर एक सिपाही को सादे कपड़ो में मकान के अंदर भेजा गया। कुछ समय बाद सिपाही ने अपने फ़ोन से मिस कॉल कर टीम को अंदर आने का इशारा किया। जिस पर पुलिस टीम ने मकान के प्रथम तल पर बने एक कमरे के दरवाजे को धक्का देकर खोल कर अन्दर प्रवेश किया। कमरे के अंदर एक महिला आपत्तिजनक स्थिती में पाई गई। साथ ही कमरे में आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद हुईं।

पुलिस जब दूसरे कमरे में दाखिल हुइ तो वहां 02 पुरुष जयपाल सिंह राणा और मौ. साजिद व 02 अन्य महिलायें पायी गईं। दोनों आरोपियों से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने अवैध धंधे देह व्यपार के ​जरिये कमाये गये रूपये और आपत्तिजनक समान जब्त कर लिया। वहीं पूछताछ में दोनों महिलाओं ने बताया कि आरोपी जयपाल व मौ. साजिद द्वारा उनको काम दिलाने के बहाने यहां रखा गया। इस दौरान उनकी गरीबी का फायदा उठाकर उनसे अवैध देह व्यापार का काम लिया जाने लगा। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 3/4/6/7 अनैतिक देह व्यापार का मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली पटेलनगर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

पुलिस पूछताछ में यह तथ्य सामने आया है कि लड़कियों की मजबूरी का लाभ उठाकर उनसे जबरन देह व्यापार कराया जा रहा था। लड़कियों को ग्राहकों के बताये पते अथवा किराये के मकान, जिसमें यह लड़कियां रखी गईं थीं, वहां बुलाया जाता था। ग्राहकों से इस एवज में 1500 से 2000 रूपये लिये जाते थे। लड़कियों को कमाई का 50 प्रतिशत मिलता था। इनके द्वारा बुकिंग पर लड़कियों को होटल भी भेजा जाता था। बताया जा रहा है कि लड़कियों को होटल ले जाने के लिए मोहम्मद साजिद अपनी कार डिजायर का प्रयोग करता था। पिछले छह-सात महीने से वह इसी किराये के मकान में रह रहे थे। मकान मालिक बाहर रहता है। जिसका फायदा उठाकर उन्होंने मकान में यह अनैतिक कारोबार शुरू कर दिया।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में जयपाल सिंह राणा उर्फ गौरव पुत्र जीत सिंह राणा हिन्डवाल गांव, थाना चम्बा, जनपद टिहरी गढ़वाल का रहने वाला है। उसकी उम्र 29 साल है। वहीं मौ. साजिद पुत्र इसरार, निवासी सिहाली जागीर, थाना हसनपुर, जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और वह 23 साल का है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *