अल्मोड़ा, 16 अगस्त। यहां कई जनवादी संगठनों के प्रतिनिधियों ने स्वतंत्रता दिवस पर आजादी के संग्राम के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और इस दिन को संविधान बचाओ दिवस के रूप में मनाते हुए विचार गोष्ठी आयोजित की। जिसमें देश संविधान पर सरकार द्वारा हमला करने की बात कही और इसे गंभीर चिंता का विषय बताया।
वक्ताओं ने कहा कि आज देश में संविधान को बचाने का संकट खड़ा हो रहा है, क्योंकि सरकार द्वारा विधायिका, कार्यपालिका व न्यायपालिका की भूमिकाओं को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है। आरोप लगाया कि संसद से लेकर न्यायपालिका, चुनाव आयोग, सीबीआई, आदि सभी की स्वतंत्रताओं को कमजोर किया जा रहा है। वक्ताओं ने कहा कि ऐसे हालातों में संविधान तथा उससे जनता को हासिल अधिकारों की हिफाजत के लिए सभी को एकजुट होकर संघर्ष करने की जरूरत है। गोष्ठी में अखिल भारतीय किसान सभा, सेंटर फॉर इंडियन ट्रेड यूनियन, एडवा, जनवादी नोजवान सभा, जन नाट्य मंच, दलित सोषण मुक्ति मंच आदि संगठनों के लोगो ने भागीदारी की। कार्यक्रम की अध्यक्षता आरपी जोशी व संचालन दिनेश पांडे ने किया।
विचार गोष्ठी: संविधान की हिफाजत करने का आह्वान, जनवादी संगठनों का आयोजन
अल्मोड़ा, 16 अगस्त। यहां कई जनवादी संगठनों के प्रतिनिधियों ने स्वतंत्रता दिवस पर आजादी के संग्राम के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और इस दिन…