NainitalPoliticsUttarakhand
हल्द्वानी न्यूज: अच्छे नहीं बुरे दिन आ गये देश- प्रदेश में – साहू
हल्द्वानी। कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने प्रेस को जारी बयान में कहा है कि प्रदेश व केन्द्र की सरकारें हर मोर्चे पर विफल हो गयी है। जनता का मंहगाई की वजह से जीना मुश्किल हो गया है। युवाओं का रोजगार छीना जा रहा है ।
मोदी सरकार का दो करोड़ प्रति वर्ष रोजगार देने का वादा झूठ का पुलिंदा निकला।
साहू ने कहा कि सही मायने में देश व प्रदेश के बहुत बुरे दिन आ चुके है। हर दिन रसोई गैस डीजल पट्रोल सरसो के तेल व दालों के दाम बढ़ रहे है जिस वजह जरूरत की वस्तुएँ भी गरीबों की पहुँच से दूर हो गयी हैसाहू ने किसानों पर हो रहे अत्याचार पर नाराजगी जताते हुये कहाँ उत्तराखंड में काग्रेस 50 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी।