नारायण सिंह रावत
सितारगंज। एक निजी कंपनी का केबल आपरेटर की हाइटेंशन लाइन कि चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। जिस समय वह केबल लगाने के लिए खंभे पर चढ़ा था उस समय बिजली आपूर्ति सुचारू थी। दुर्घटना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। इधर, बिना अनुमति खंभे पर केबल लगाने की घटना को बिजली विभाग ने गंभीरता से लिया है। विभाग निजी कंपनी पर कार्रवाई की बात कर रहा है। नहर पर वार्ड नम्बर छह निवासी 18 वर्षीय नरेश कश्यप पुत्र पप्पू कश्यप एक निजी कंपनी में केबल ऑपरेटर का काम करता था।
मंगलवार की सुबह वह थारू बघोरी के में एक उपभोक्ता के घर डिश कनेक्शन लगाने के लिए केबल डालने गया था। इस दौरान वह 11000 वोल्टेज की हाईटेंशन लाइन वाले खंभे पर चढ़ गया। इसी बीच बिजली आपूर्ति सुचारू होने के कारण वह करंट की चपेट में आ गया।
? न्यूज़ व्हाट्सएप ग्रुप Click Now ?
जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर दुर्घटना के बाद बिजली विभाग के अफसरों ने मामले को गंभीरता से लिया है। विभाग के अफसरों का कहना है कि खंभे पर केबल डालने के लिये अनुमति नहीं ली गई थी। जल्द ही कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
उत्तराखंड में पर्यटकों के लिए कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता खत्म
किच्छा : संदिग्ध अवस्था में पंखे से लटका मिला युवक का शव, पति-पत्नी हुआ था विवाद