- सैनिक सम्मान समारोह में शिरकत करने अल्मोड़ा पहुंचे गणेश जोशी
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व सीएम हरीश रावत प्रदेश की बीजेपी सरकार के कार्यकाल को विफल बताते हुए उस पर लगातार हमलावर हैं। ऐसे में सैनिक सम्मान कार्यक्रम में शिरकत करने अल्मोड़ा पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने हरीश रावत पर जमकर निशाना साधा है। गणेश जोशी ने कहा कि हरीश को अब बुढ़ापा आने की वजह से उनकी आंखें कमजोर हो गयी हैं, जिस कारण उन्हें कुछ दिखाई नही दे रहा है। उन्हें चश्मा बदलने की सख्त जरूरत है।
मंत्री गणेश जोशी आज अल्मोड़ा में सैनिक सम्मान कार्यक्रम में हिस्सा लेने अल्मोड़ा पहुंचे। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में भूतपूर्व सैनिकों, शहीदों के परिजनों को स्मृति चिन्ह व शॉल ओढ़ाकर समानित किया गया। इस दौरान मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि उनकी केंद्र व राज्य की सरकार लगातार विकास के नए आयाम विकसित कर रही है। सैनिकों को बीजेपी की सरकार में विशेष संम्मान दिया जा रहा है, लेकिन विपक्षी दलों को यह पसंद नहीं आ रहा है। उन्होंने हरीश रावत पर निशाना साधते हुए कहा कि हरीश रावत अब बूढ़े हो गए हैं जिस कारण उनको कुछ दिखाई नही दे रहा है। उनके नज़र के चश्मे का साइज बढ़ गया है, लेकिन वह पुराने चश्मे से ही देख रहे हैं, उन्हें चाहिए कि वह अपना नया चश्मा बनायें। इस मौके पर विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री गोविंद पिलख्वाल, दर्शन रावत आदि मौजूद रहे।