अल्मोड़ा : व्यापारी हित सर्वोपरि, एकजुट हुए व्यापारी नेता

📌 प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का जिला सम्मेलन अल्मोड़ा। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के एक स्थानीय स्कूल में हुए जिला सम्मेलन में जिला…

अल्मोड़ा : व्यापारी हित सर्वोपरि, एकजुट हुए व्यापारी नेता
















📌 प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का जिला सम्मेलन

अल्मोड़ा। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के एक स्थानीय स्कूल में हुए जिला सम्मेलन में जिला पदाधिकारी और ग्रामीण पदाधिकारीयों को मनोनयन प्रमाण पत्र देकर शपथ दिलवाई गई।

अल्मोड़ा : व्यापारी हित सर्वोपरि, एकजुट हुए व्यापारी नेता
अल्मोड़ा : व्यापारी हित सर्वोपरि, एकजुट हुए व्यापारी नेता

सम्मेलन में जिला व्यापार मंडल की सभी इकाइयों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संगठन मंत्री किशन गुरुरानी और राष्ट्रीय मंत्री मनोज अरोड़ा रहे।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रदेश संगठन मंत्री मनीष जोशी और जिला प्रभारी हरीश सोनी रहे। जिला सम्मेलन में अल्मोड़ा नगर इकाई के सभी पदाधिकारियों के अलावा कोसी, शीतलाखेत, कठपुड़िया, दौलाघट, बसौली, लमगड़ा, शहरफाटक, जैती, दन्या, बसौली, जागेश्वर, पनुवानौला, नैनी, पेटशाल, गुरड़ाबाज, ताकुला, भनोली, ध्याड़ी, सोमेश्वर, गोविंदपुर के व्यापार मंडल के अध्यक्ष और महामंत्री की उपस्थिति रहे।

इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन मंचासीन अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर व ईश वंदना के साथ की। अतिथियों द्वारा जिला पदाधिकारी और ग्रामीण पदाधिकारीयों को मनोनयन प्रमाण पत्र देकर शपथ दिलवाई गई।

सभी इकाइयों ने अपनी अपनी क्षेत्रीय परेशानी से अवगत कराया। जिसमें सभी द्वारा अवगत कराया गया कि बाहरी व्यापारियों की रोकथाम, कूड़ेदान की व्यवस्था, ऑनलाइन खरीददारी का विरोध आदि विषयों पर सभी व्यापारियों को एकजुट होकर कार्य करना पड़ेगा। जिला प्रभारी हरीश सोनी ने सभी से संगठित होकर कार्य करने को कहा। प्रदेश संगठन मंत्री मनीष जोशी ने कहा हम सभी अपने व्यापार को कैसे और बढ़ाएं व हम सभी को मिलकर ऑनलाइन का विरोध करते रहना पड़ेगा और अपने व्यापार को डिजिटल माध्यम से भी आगे को बढ़ाना होगा।

राष्ट्रीय मंत्री और प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज अरोड़ा ने संगठन में सभी को एकजुट कार्य करने के लिए प्रेरित किया और किसी भी परिस्थिति मैं हमेशा खड़े रहने का विश्वास दिलाया। राष्ट्रीय संगठन मंत्री और वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष किशन गुरुरानी ने जिला सम्मेलन कार्यक्रम के आयोजन को एतिहासिक बताया और कहा कि यह आयोजन कई वर्षों बाद हुआ है जब प्रदेश पदाधिकारी जिला पदाधिकारी नगर पदाधिकारी और ग्रामीण पदाधिकारी एक साथ एक मंच पर है। कार्यक्रम का संचालन कार्यकारी अध्यक्ष संजय अग्रवाल, संयुक्त महामंत्री दिनेश मठपाल और अमन नज्जोन द्वारा किया गया।

सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुशील साह द्वारा की गयी। ग्रामीण इकाइयों से शीतलाखेत के अध्यक्ष गणेश पाठक ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। जागेश्वर इकाई के अध्यक्ष मुकेश भट्ट ने जागेश्वर में व्यापारियों को हो रही समस्याओं से अवगत कराया। नगर व्यापार मंडल के महामंत्री वकुल साह द्वारा अपने संबोधन में सभी का नगर व्यापार मंडल परिवार की तरफ से स्वागत किया गया और किसी भी समस्या में साथ रहने की बात कही।

कार्यक्रम के समापन में जिला अध्यक्ष सुशील शाह ने सभी इकाइयों को मजबूती से काम करने और कुछ फर्जी संगठनों से सावधान रहने की बात कही और सभी इकाइयों को एकजुट होकर ऑनलाइन जैसी समस्या से लड़ने के लिए कहा। उन्होंने ग्रामीण इकाइयों को अपने क्षेत्र में फेरी आदि में पूर्ण पाबंदी के लिए भी कमर कसने को कहा व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुशील शाह द्वारा मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि नगर इकाई और सभी ग्रामीण इकाइयों का आभार व्यक्त किया और 6 महीने में जिला कार्यकारिणी द्वारा एक और जिला सम्मेलन आयोजित करने को कहा गया।

व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुशील शाह द्वारा स्प्रिंगडेल स्कूल के प्रबंधक और प्रिंसिपल का भी सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और स्प्रिंगडेल स्कूल के अकैडमी हेड विपुल कार्की को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया और आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में जिला व्यापार मंडल परिवार से दीप लाल साह, जगमोहन अग्रवाल, रवि बनौला, बालम कपकोटी, पवन साह, शहजाद कश्मीरी,रंजन गुप्ता, ज्योति कपूर, प्रताप कनवाल, सुनील कर्नाटक, प्रकाश बिष्ट, करन पांडे, अतुल पांडे, राकेश तिवारी, हरीश मेहता, महिला उपाध्यक्ष अनीता रावत, अमित साह(सोनू ),अमन नज़्जौन, राहुल बिष्ट, तरुण वर्मा, ललित मिश्रा, युवम वोहरा, नरेंद्र कुमार (विक्की),अशोक स्वामी,जय सहगल, कार्तिक साह और नगर व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष मुकुल जोशी नरेंद्र लाल साह, महिला उपाध्यक्ष जया साह, सचिव वकुल साह, कोषाध्यक्ष कुणाल निहाल, उपसचिव अश्विन नेगी, आशीष भारती और ग्रामीण व्यापार मंडल की इकाई से पूरन बिष्ट, हरीश कपकटी, देवेंद्र सिंह रौतेला, लक्ष्मण सिंह, कुन्नू पांडे, दीपक सुयाल, अतुल चंद्र पांडे, त्रिलोक सिंह पूना, मनोज धूवाल, बसंत धूवाल, मुकेश चंद भट्ट, षष्ठी भट्ट ,भगवान खत्री, गोपाल सिंह मेहता, सत्यम बिष्ट, नीरज जोशी, शिवराज सिंह बिष्ट, चंदन बिष्ट, शिवराज सिंह, गणेश पाठक, दीपक साह, कमल तिवारी, केदार सिंह, मोहन जोशी, गंगा दत्त जोशी, नवीन जोशी, सूरज सिंह, नारायण जंतवाल, मनीष नेगी, कृपाल सिंह, हिमांशु वर्मा, हरीश आर्य, मदन मोहन संवर, हरीश बिष्ट, गोविंद जोशी, मोहन सिंह भंडारी, राकेश नेगी ,राजेंद्र सिंह आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *