गुमला (झारखंड)। गुमला जिले के कामडारा थाना क्षेत्र में बीती रात एक ही परिवार के पांच लोगों की टांगी से काटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद जिले भर में सनसनी फैली है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आपसी विवाद में हत्या का लग रहा है। शवों को अलग अलग स्थानों से बरामद किया गया है।
हरिद्वार ब्रेकिंग : ओवरटेक के प्रयास में सिंहद्वार पर हादसा, बाइक सवार युवक की मौत, बहन घायल
मिली जानकारी के अनुसार कामडारा थाना क्षेत्र के पकरा बुरुहातु गांव में निकुदीन तोपनो (60), जोस्पीना तोपनो (55), भीनसेंट तोपनो(35), शिववंती तोपनो(30), भालवीन तोपनो(5 ) की धारधार हथियार से हत्या कर दी गई। बुधवार सुबह जब ग्रामीणों ने खून से लथपथ शवों को देखा तो पुलिस को इस सनसनीखेज हत्याकांड का पता चला।
कुछ ग्रामीणों ने बताया कि देर रात निकुदीन के घर की ओर से एक काली रंग की मोटरसाइकिल में युवकों को जल्दीबाजी में जाते हुए देखा गया था। मामले को जमीन विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। लेकिन ग्रामीण इस पर खुलकर बोलने से परहेज कर रहे है। एसपी जनार्दनन दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और डॉग स्क्वायड की टीम के साथ हत्यारों का सुराग लगाने का प्रयास किया। हत्यारों ने भीनसेंट, शिववंती व भालवीन की हत्या एक ही कमरे में की है। जबकि निकुदीन टोपनो को घर के आंगन में मार दिया। वहीं जोस्पीना टोपनो को घर में उसके बेड पर ही टांगी से काटकर हत्या कर दी।
लालकुआं ब्रेकिंग : लालकुआं बाजार में ट्रक की चपेट में आया साइकिल सवार, मौत