✒️ तोली में पानी का जबरदस्त संकट, एसडीएम से की शिकायत
सड़क निर्माण के लिए चल रहे कार्य के दौरान पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे ग्राम सभा तोली के नागरिक विगत एक सप्ताह से पीने के पानी के संकट से जूझ रहे हैं। आरोप है कि संबंधित ठेकेदार द्वारा कई बार सूचित किए जाने के बावजूद क्षतिग्रस्त लाइन की मरम्मत तक नहीं कराई जा रही है।
ग्राम सभा तोली के ग्रामीणों ने आज रविवार को उपजिलाधिकारी अल्मोड़ा को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्हें समस्या से अवगत कराते हुए आवश्यक कार्रवाई की मांग की गई है। ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम सभा तोली में पेयजल लाइन बिछाने का काम पेयजल निगम अल्मोड़ा द्वारा किया जा रहा है। साथ तो कोटूली से जागेश्वर तक सड़क निर्माण का काम भी चल रहा है।
ग्रामीणों ने एसडीएम को बताया कि उनकी ग्राम सभा में विगत एक सप्ताह से पानी का संकट चल रहा है। जिसका कारण सड़क निर्माण के दौरान पेयजल लाइन का क्षतिग्रस्त होना है। उन्होंने आरोप लगाया कि कई बार बताए जाने के बावजूद क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन को ठीक नहीं किया गया है।
उन्होंने कहा कि ग्राम सभा के दर्जनों परिवार पेयजल संकट का सामना करने को मजबूर हो चुके हैं। एसडीएम से आग्रह किया कि वह मामले की गंभीरता को देखें। साथा ही इस समस्या से ग्रामीणों को निजात दिलाने के लिए उचित कार्रवाई करें। ज्ञापन में मोहन चंद्र पांडे, दयाकृष्ण पांडे, हरीश पाटनी, अमित पांडे, नारायण दत्त पांडे आदि के हस्ताक्षर हैं।